दिल्ली-NCR में मानसून पहुंचने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 2 जुलाई को गुजरात, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने 2 जुलाई को बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
