देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कुछ इलाके उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। उत्तर भारत में भी बारिश कम हुई है। लिहाजा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य भारी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज (22 जुलाई) और कल 23 जुलाई को मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही गुजरात, गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। इधर मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है।
