गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई बच्चों की मौत के मामले में आरोपित डॉक्टर कफील खान (Doctor Kafeel Khan) को बर्खास्त कर दिया गया है। फिलहाल निलंबित चल रहे डॉक्टर कफील खान ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं। 22 अगस्त 2017 को खान को सेवाओं से निलंबित कर दिया गया था।