हैदराबाद में ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में फूड सेफ्टी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। 29 अक्टूबर को किए गए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कुकटपल्ली में जोमैटो के हाइपरप्योर गोदाम में 30 अक्टूब 2024 के पैकिंग लेबल वाले 18 किलो बटन मशरूम मिले। डेक्कन क्रॉनिकल और हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।