Get App

Delhivery, Radiant और Veranda Learning के 3 और आईपीओ को सेबी से मिली हरी झंडी, जानिए अहम बातें

Veranda Learning Solutions स्टूडेंट, प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट इंप्लाइज को तमाम तरह के लर्निंग साल्यूंस उपलब्ध करवाती है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2022 पर 1:02 PM
Delhivery, Radiant और Veranda Learning के 3 और आईपीओ को सेबी से मिली हरी झंडी, जानिए अहम बातें
Delhivery, Radiant Cash Management Services और Veranda Learning Solutions को मार्केट रेगुलेटर सेबी से उनके आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।

3 और कंपनियों को सेबी से आईपीओ की हरी झंडी मिल गई है। Delhivery, Radiant Cash Management Services और Veranda Learning Solutions को मार्केट रेगुलेटर सेबी से उनके आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।

Delhivery के आईपीओ का डिटेल

भारत की एक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप Delhivery ने नवंबर में अपने आईपीओ के लिए सेबी में अर्जी दाखिल की थी। इस आईपीओ में 5000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2460 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपना हिस्सा बेचेंगे।

इस आईपीओ में प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle और SoftBank अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे। Carlyle ने पहली बार नवंबर 2017 में Delhivery में निवेश किया था। इस आईपीओ के ऑफर फॉर सेल में Carlyle 920 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके अलावा चाइना मोमेंटम फंड के मालिकाना हक वाली Fosun Group भी इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी जबकि SoftBank 750 करोड़ रुपये और Times Internet 330 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें