Get App

एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ हुआ 7.32 गुना सबस्क्राइब, कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग? जानिए

IPO News: निवेशकों ने 27.34 लाख शेयरों के कंपनी के प्रस्ताव की तुलना में 2 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई है। 19 मई को आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 18, 2025 पर 4:41 PM
एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ हुआ 7.32 गुना सबस्क्राइब, कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग? जानिए
एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ 7.32 गुना सबस्क्राइब हुआ

Accretion Pharmaceuticals IPO: गुजरात की फार्मा कंपनी एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ 14 मई से 16 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बोली के अंतिम दिन 7.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स ने अपने 29.46 लाख शेयरों के पब्लिक इश्यू के जरिए 29.75 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस शेयर के IPO का प्राइस 101 रुपये प्रति शेयर है।

निवेशकों ने 11,639 आवेदनों के माध्यम से 27.34 लाख शेयरों के कंपनी के प्रस्ताव की तुलना में 2 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर दिया है। 19 मई को आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट होगा। 21 मई से NSE इमर्ज पर एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों का कारोबार शुरू हो जाएगा।

कंपनी ने पब्लिक इश्यू से पहले ही जुटा लिए थे 2 करोड़

एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स ने अपने IPO के पब्लिक इश्यू होने से पहले ही एंकर बुकिंग के जरिए 2 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए थे। कंपनी ने दो इन्स्टिटूशनल इन्वेस्टर्स पिंक ओक ग्लोबल फंड और विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड के जरिए 2.13 करोड़ रुपये जुटायें थे। इन फंड्स को 101 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.11 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।

क्या होगा आईपीओ फंड का?

112 करोड़ रुपये का मार्केट वैल्यू चाहने वाली गुजरात स्थित फार्मा कंपनी आईपीओ से मिले फंड का उपयोग नए मशीनरी खरीदने और मौजूदा विनिर्माण सुविधा को हाइटेक करने के लिए करेगी। इसके अलावा, इश्यू से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा। यहां आपको बता दें कि बता दें कि जावा कैपिटल सर्विसेज ने एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें