Get App

Ace Alpha Tech IPO: अंतिम दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP

Ace Alpha Tech IPO: यह आईपीओ 26 जून को बोली लगाने के लिए खुला था और 30 जून इसकी लास्ट डेट है। इस आईपीओ में ₹24.48 करोड़ के 35.48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹7.74 करोड़ के 11.22 लाख शेयरों का OFS शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65 से ₹69 प्रति शेयर है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:40 PM
Ace Alpha Tech IPO: अंतिम दिन 34 गुना हुआ सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने जमकर किया सब्सक्राइब, जानिए लेटेस्ट GMP
ऐस अल्फा टेक का आईपीओ ₹32.22 करोड़ का है जो के BSE एसएमई पर लिस्ट होगा

Ace Alpha Tech IPO: ऐस अल्फा टेक का आईपीओ 30 जून यानी आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। इस IPO को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सोमवार को बोली लगाने के अंतिम दिन दोपहर 1:44 बजे तक, इस आईपीओ को 34.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऑफर किए गए 30,86,000 शेयरों के मुकाबले 10,69,44,000 शेयरों के लिए बोलियां आईं। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणियों में क्रमशः 33.21 गुना और 55.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं QIBs श्रेणी को 21.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें कि ऐस अल्फा टेक का आईपीओ ₹32.22 करोड़ का है जो के BSE एसएमई पर लिस्ट होगा।

आपको बता दें कि 2012 में स्थापित Ace Alpha Tech लीगल और व्यावसायिक परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। साथ ही ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराती है। यह संस्थागत ट्रेडिंग टूल, बी2बी रिटेल प्लेटफॉर्म और प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग सिस्टम जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है।

Ace Alpha Tech IPO की पूरी जानकारी 

यह आईपीओ 26 जून को बोली लगाने के लिए खुला था और 30 जून इसकी लास्ट डेट है। इस आईपीओ में ₹24.48 करोड़ के 35.48 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और ₹7.74 करोड़ के 11.22 लाख शेयरों का OFS शामिल है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65 से ₹69 प्रति शेयर है। कंपनी के शेयरों को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। ऐस अल्फा टेक के आईपीओ का अलॉटमेंट 1 जुलाई को और लिस्टिंग 3 जुलाई को होनी है। अलॉटमेंट आउट होने जाने के बाद निवेशक अपना स्टेटस BSE या रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइटों पर चेक कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें