Ace Alpha Tech IPO: ऐस अल्फा टेक का आईपीओ 30 जून यानी आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। इस IPO को मार्केट से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सोमवार को बोली लगाने के अंतिम दिन दोपहर 1:44 बजे तक, इस आईपीओ को 34.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। ऑफर किए गए 30,86,000 शेयरों के मुकाबले 10,69,44,000 शेयरों के लिए बोलियां आईं। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणियों में क्रमशः 33.21 गुना और 55.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं QIBs श्रेणी को 21.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें कि ऐस अल्फा टेक का आईपीओ ₹32.22 करोड़ का है जो के BSE एसएमई पर लिस्ट होगा।
