Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की एयरपोर्ट इकाई अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2027 तक लिस्ट कराने की योजना पर काम चल रहा है। यह अदाणी ग्रुप की महत्वाकांक्षी योजना का एक हिस्सा है और इसके तहत अगले कुछ वर्षों में कारोबार में $10 हजार करोड़ का निवेश भी शामिल है। अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की बात करें तो यह प्राइवेट सेक्टर में देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट ऑपरेटर है। अब यह मार्च 2027 तक घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकती है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को अदाणी ग्रुप के एक एग्जीक्यूटिव ने दी है। अभी इसका मालिकाना हक अदाणी एंटरप्राइजेज के पास है। यह देश के आठ एयरपोर्ट का काम संभाल रही है और कुछ महीनों में मुंबई के बाहरी इलाके में एक नया टर्मिनल खोलेगी।