Afcons Infrastructure IPO: शपूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 25 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 5,430 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड फाइनल हो गया है, जो कि 440-463 रुपये प्रति शेयर है। IPO में 29 अक्टूबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर इनवेस्टर्स 24 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 नवंबर को होगी।