Ahasolar Tech IPO: सोलर से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली एसएमई कंपनी अहासोलर (Ahasolar) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल चुका है। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए 157 रुपये का भाव तय हुआ है और ग्रे मार्केट में इसके शेयर 195 रुपये के भाव यानी 38 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। इश्यू के साथ-साथ कंपनी और इसकी वित्तीय सेहत से जुड़ी पूरी डिटेल्स नीचे दी जा रही है।