Get App

Ajax Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹379 करोड़, 10 फरवरी को ओपनिंग; क्या लगाने चाहिए पैसे

Ajax Engineering IPO: कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, जैकब जितेन जॉन, कल्याणी विजय, माधुरी विजय, प्रशांत विजय, राचेल रेखा हेन्सन, सविता क्रिस्टीना एलेक्जेंडर, सीन एलेक्जेंडर, ग्रीन हेवन ट्रस्ट, ओहाना ट्रस्ट, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और द जॉन्स लोवेस ट्रस्ट हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 7:44 AM
Ajax Engineering IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए ₹379 करोड़, 10 फरवरी को ओपनिंग; क्या लगाने चाहिए पैसे
Ajax Engineering की शेयर बाजार में लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।

Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले 23 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 379.31 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का IPO 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर इनवेस्टर्स को 629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 60,30,449 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।

SBI म्यूचुअल फंड, अमुंडी इंडिया, एक्सिस म्यूचुअल फंड, IIFL एसेट मैनेजमेंट, अशोका व्हाइटओक ICAV, फ्रैंकलिन टेम्पलटन इनवेस्टमेंट फंड्स और फंडपार्टनर सॉल्यूशंस (SUISSE) एसए जैसे प्रमुख इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने कंपनी में निवेश किया। इसके अलावा, PI ऑपर्च्युनिटीज AIF, HSBC इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, कार्मिगनेक पोर्टफोलियो, डेस्टिनेशंस इंटरनेशनल इक्विटी फंड, टोकू यूरोप, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, बीसीएडी फंड और ITI म्यूचुअल फंड ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।

अजाक्स इंजीनियरिंग ने कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट किए गए कुल 60.3 लाख शेयरों में से 19.35 लाख शेयर 5 घरेलू म्यूचुअल फंडों को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 8 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया है।"

IPO में किस भाव पर लगेगी बोली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें