Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग ने अपने पब्लिक इश्यू से पहले 23 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से एंकर बुक के जरिए 379.31 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का IPO 10 फरवरी को खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एंकर इनवेस्टर्स को 629 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 60,30,449 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।