Get App

All Time Plastics IPO: खुल गया ₹400 करोड़ का आईपीओ, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

All Time Plastics IPO: आल टाइम प्लास्टिक्स घरों में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रोडक्ट्स बनाती है जिनकी बिक्री सीधे कंपनियों से लेकर रिटेलर्स तक को होती है। अब यह लिस्टिंग की तैयारी कर रही है और इसके आईपीओ को एंकर निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। जानिए कि ग्रे मार्केट में इसकी सेहत कैसी है और इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 2:26 PM
All Time Plastics IPO: खुल गया ₹400 करोड़ का आईपीओ, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
All Time Plastics IPO: आल टाइम प्लास्टिक्स के ₹₹400.60 करोड़ के आईपीओ में ₹260-₹275 के प्राइस बैंड और 54 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

All Time Plastics IPO: कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली आल टाइम प्लास्टिक्स का ₹400.60 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल चका है। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹120 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकर बुक के तहत 3 घरेलू म्यूचुअल फंड्स समेत 12 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें ₹275 के भाव पर 43,60,502 इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹25 यानी 9.09% प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

All Time Plastics IPO की डिटेल्स

आल टाइम प्लास्टिक्स के ₹₹400.60 करोड़ के आईपीओ में ₹260-₹275 के प्राइस बैंड और 54 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला है और 11 अगस्त को बंद होगा। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 14 अगस्त को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹280.00 करोड़ के 1,01,81,818 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी ₹2 की फेस वैल्यू वाले 43,85,562 शेयरों की बिक्री होगी।

ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके शेयरों से मिले पैसे शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगा। वहीं नए शेयरों के जरिए कंपनी को जो पैसा मिलेगा, उसमें से ₹143.00 करोड़ कर्ज चुकाने, ₹113.71 करोड़ मानेकपुर फैसिलिटी में इक्विपमेंट और मशीनरी की खरीदारी, और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें