All Time Plastics IPO: कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली आल टाइम प्लास्टिक्स का ₹400.60 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल चका है। आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से यह ₹120 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकर बुक के तहत 3 घरेलू म्यूचुअल फंड्स समेत 12 निवेशकों ने हिस्सा लिया जिन्हें ₹275 के भाव पर 43,60,502 इक्विटी शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹25 यानी 9.09% प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।