Get App

All Time Plastics IPO: अंतिम दिन हुआ 4.42 गुना सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए कितना हो सकता है मुनाफा?

All Time Plastics IPO: शेयरों का अलॉटमेंट 12 अगस्त को होने की उम्मीद है। वहीं लिस्टिंग 14 अगस्त को BSE और NSE पर होनी है। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल गुजरात के मानेकपुर प्लांट में मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 5:01 PM
All Time Plastics IPO: अंतिम दिन हुआ 4.42 गुना सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए कितना हो सकता है मुनाफा?
रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.74 गुना सब्सक्राइब हुआ

All Time Plastics IPO: प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर बनाने वाली कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का ₹400.6 करोड़ का आईपीओ 11 अगस्त को बंद हो गया है। तीन दिनों की बोली के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह 4.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों, गैर-संस्थागत निवेशकों और विशेष रूप से कंपनी के कर्मचारियों ने इसमें जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई।

रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 3.74 गुना सब्सक्राइब हुआ, गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) कैटेगरी में सबसे ज्यादा 5.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं QIBs कोटे में 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 6.22 गुना सब्सक्राइब हुआ।

आईपीओ की पूरी जानकारी

आईपीओ खुलने और बंद होने की तारीख: 7 अगस्त से 11 अगस्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें