Get App

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स ने 2,000 करोड़ रुपए के IPO के दाखिल की अर्जी, जानिए अहम बातें

कंपनी व्हिस्की के अलावा रम और वोडका भी बनाती है। इसके अलावा कंपनी ऑफिसर्स चॉइस, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड नेम से पैकेज्ड वाटर भी बेचती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 12:23 PM
ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स ने 2,000 करोड़ रुपए के IPO के दाखिल की अर्जी, जानिए अहम बातें
मार्च 2022 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में 10 बड़े IMFL ब्रांड शामिल थे। कंपनी व्हिस्की के अलावा रम और वोडका भी बनाती है

Allied Blenders IPO:ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer's Choice whisky) बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) ने अपने 2000 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी में पेपर दाखिल कर दिए हैं। इस आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। इसके साथ ही इसमें 1000 रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

आईपीओ के लिए जमा किए गए DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ के ऑफर फॉर सेल के तहत बीना किशोर छाबरिया (Bina Kishore Chhabria) 500 करोड़ रुपये के शेयर बेंचेंगी। जबकि रेशम छाबड़िया जितेंद्र हेमदेव (Resham Chhabria Jeetndera Hemdev) की तरफ से 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसी तरह नीशा किशोर छाबड़िया (Neesha Kishore Chhabria) भी 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करेंगी।

गौरतलब है कि कंपनी में बीना की हिस्सदारी 52.20 फीसदी है। जबकि रेशम के पास 24.05 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं नीशा के पास 19.96 फीसदी हिस्सेदारी है। इस आईपीओ के पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज का चुकाने में किया जाएगा। बतातें चलें कि दिसंबर 2021 में कंपनी के ऊपर कुल 926.89 करोड़ रुपये का कर्ज था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें