Allied Blenders IPO:ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer's Choice whisky) बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) ने अपने 2000 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी में पेपर दाखिल कर दिए हैं। इस आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा। इसके साथ ही इसमें 1000 रुपये का ऑफर फॉर सेल भी होगा। इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर और शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
