Get App

Allied Engineering Works IPO: स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली कंपनी ने जमा किया ड्राफ्ट, कितने करोड़ के नए शेयर करेगी जारी

Allied Engineering Works IPO: अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स और HPL Electric & Power शामिल हैं। IPO को संभालने के लिए एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, मर्चेंट बैंकर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 7:18 PM
Allied Engineering Works IPO: स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली कंपनी ने जमा किया ड्राफ्ट, कितने करोड़ के नए शेयर करेगी जारी
Allied Engineering Works अपने IPO से पहले 80 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है।

Allied Engineering Works IPO: दिल्ली की कंपनी अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही कंपनी के प्रमोटर आशुतोष गोयल की ओर से 75 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। कंपनी स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाती है। यह 1986 में इनकॉरपोरेट हुई थी। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंज्यूमर स्मार्ट मीटर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, फीडर और बाउंड्री स्मार्ट मीटर के साथ-साथ एडवांस्ड ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) सॉल्यूशंस शामिल हैं।

यह IPO से पहले 80 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज घट जाएगा। अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स ने मार्च 2025 तक आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एक यूटिलिटी और 13 AMISPs (एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर) को 29.2 लाख स्मार्ट एनर्जी मीटर की सप्लाई की।

कंपनी को मार्च 2025 तक 1853.6 करोड़ रुपये की राशि के 57.9 लाख स्मार्ट एनर्जी मीटर की सप्लाई के ऑर्डर मिले। अलाइड इंजीनियरिंग वर्क्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स और HPL Electric & Power शामिल हैं। IPO को संभालने के लिए एक्सिस कैपिटल और आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, मर्चेंट बैंकर हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें