Get App

A-One Steels India लाएगी 650 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

A-One Steels India IPO: स्टील कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए नए इश्यू से प्राप्त राशि में से 344.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, ग्रुप कैप्टिव पावर प्लांट के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। पीएल कैपिटल मार्केट्स और खंबाटा सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 7:24 PM
A-One Steels India लाएगी 650 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात
A-One Steels India IPO: बैंगलोर स्थित ए-वन स्टील्स इंडिया अपना आईपीओ लाने जा रही है।

A-One Steels India IPO: बैंगलोर स्थित ए-वन स्टील्स इंडिया अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल अपना बिजनेस बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 30 दिसंबर को दाखिल डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

A-One Steels India IPO से जुड़ी डिटेल

प्रमोटर्स के पास कंपनी में 85.56 फीसदी शेयरहोल्डिंग है। इसके अलावा, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 14.14 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टील कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए नए इश्यू से प्राप्त राशि में से 344.4 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा, ग्रुप कैप्टिव पावर प्लांट के लिए 40 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

इसके अलावा, सितंबर 2024 तक 1396.2 करोड़ रुपये की कुल बकाया उधारी में से 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। पीएल कैपिटल मार्केट्स और खंबाटा सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें