A-One Steels India IPO: बैंगलोर स्थित ए-वन स्टील्स इंडिया अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल अपना बिजनेस बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। 30 दिसंबर को दाखिल डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स द्वारा 50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।