Get App

ARCIL IPO: देश की पहली एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा

ARCIL IPO: कंपनी भारत में दिल्ली समेत 12 राज्यों में 13 ऑफिस के जरिए ऑपरेट करती है। वित्त वर्ष 2025 में आर्सिल ने 355.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। IPO के लिए IIFL कैपिटल सर्विसेज, IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल को मर्चेंट बैंकर अपॉइंट किया गया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 4:25 PM
ARCIL IPO: देश की पहली एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ला रही है पब्लिक इश्यू, SEBI के पास ड्राफ्ट किया जमा
ARCIL साल 2002 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

ARCIL IPO: भारत की पहली एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी 'आर्सिल' अपना पब्लिक इश्यू लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस IPO में कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स- एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस Pte, भारतीय स्टेट बैंक, लेथ इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और फेडरल बैंक की ओर से 10.54 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO से होने वाली पूरी कमाई शेयर बेचने वालों के पास जाएगी।

ARCIL में एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस Pte के पास 69.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह कंपनी अमेरिका की ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म एवेन्यू कैपिटल ग्रुप की कंपनी है। इसके अलावा 19.95 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय स्टेट बैंक के पास है। दोनों ही ARCIL के प्रमोटर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो सिंगापुर स्थित GIC वेंचर्स के मालिकाना हक वाली लेथ इनवेस्टमेंट, फेडरल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और कर्नाटक बैंक के पास 10.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

OFS में एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस पीटीई 6.87 करोड़ शेयर, SBI 1.94 करोड़ शेयर, लेथ इनवेस्टमेंट पीटीई 1.62 करोड़ शेयर और फेडरल बैंक 10.35 लाख तक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

कितनी पुरानी है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें