ARCIL IPO: भारत की पहली एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी 'आर्सिल' अपना पब्लिक इश्यू लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस IPO में कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स- एवेन्यू इंडिया रिसर्जेंस Pte, भारतीय स्टेट बैंक, लेथ इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और फेडरल बैंक की ओर से 10.54 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसलिए IPO से होने वाली पूरी कमाई शेयर बेचने वालों के पास जाएगी।