Get App

Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प की ईवी कंपनी ला रही आईपीओ, लेकिन वैल्यूएशन में कर दी इतनी कटौती

Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। हालांकि कंपनी अब कम वैल्यूएशन पर इस आईपीओ को लाएगी। जानिए कि यह आईपीओ कितना बड़ा हो सकता है और इसके तहत कौन-कौन शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे? क्या इस इश्यू के तहत नया शेयर भी जारी होगा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 8:41 PM
Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प की ईवी कंपनी ला रही आईपीओ, लेकिन वैल्यूएशन में कर दी इतनी कटौती
Ather Energy की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई थी। यह देश के शुरुआती इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्टअप्स में शुमार है।

Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह आईपीओ करीब 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर आ सकता है। पहले कंपनी की योजना 200 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने की थी। यह आईपीओ इस महीने के आखिरी या अप्रैल के शुरुआत तक आ सकता है। कंपनी की योजना 40 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाने की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वैल्यूएशन, आईपीओ की टाइमिंग और साइज में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि अभी इन्हें लेकर बातचीत चल रही है।

Ather Energy IPO के बारे में

सूत्रों का कहना है कि एथर एनर्जी का आईपीओ करीब 40 करोड़ डॉलर का हो सकता है। इसके तहत नए शेयर जारी होंगे। आईपीओ डॉक्यूमेंट्ल के मुताबिक इसके अलावा फाउंडर्स तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के साथ-साथ मौजूदा निवेशक नेशनल इंवेस्टमेंट एंड इंफ्रा फंड और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के इंटरनेट फंड III आईपीओ के ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। इस ऑफर फॉर सेल में एथर की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प हिस्सा नहीं लेगी जिसके पास कंपनी की 37 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

12 साल पुरानी कंपनी है एथर एनर्जी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें