Ather Energy IPO: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह आईपीओ करीब 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर आ सकता है। पहले कंपनी की योजना 200 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने की थी। यह आईपीओ इस महीने के आखिरी या अप्रैल के शुरुआत तक आ सकता है। कंपनी की योजना 40 करोड़ डॉलर का आईपीओ लाने की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि वैल्यूएशन, आईपीओ की टाइमिंग और साइज में बदलाव भी हो सकता है क्योंकि अभी इन्हें लेकर बातचीत चल रही है।