Get App

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी का आईपीओ निवेश के लिए खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

Ather Energy ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस बैंड की ऊपरी कीमत पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,955 करोड़ रुपये होगा। एथर एनर्जी के प्रोडक्ट्स की प्राइसिंग काफी प्रीमियम लेवल पर है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 12:47 PM
Ather Energy IPO: एथर एनर्जी का आईपीओ निवेश के लिए खुला, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?
Ather Energy के आईपीओ में 30 अप्रैल तक निवेश किया जा सकता है।

एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल को खुल गया है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीलर बनाने वाली कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट होने जा रही है। इससे पहले ओला ने पिछले साल आईपीओ पेश किया था। जिन इनवेस्टर्स की इंडिया में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मार्केट पर दांव लगाने में दिलचस्पी है, उन्हें इस आईपीओ के एनालिसिस से काफी मदद मिल सकती है।

आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड

Ather Energy ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस बैंड की ऊपरी कीमत पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,955 करोड़ रुपये होगा। एथर एनर्जी के प्रोडक्ट्स की प्राइसिंग काफी प्रीमियम लेवल पर है। अभी कंपनी की दो प्रोडक्ट लाइंस हैं-Ather 450 लाइन और Ather Rizta लाइन। ये दोनों प्रोडक्ट्स लाइंस ऐसे ग्राहकों के लिए जो अपने परिवार के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्कूटर खरीदना चाहते हैं।

IPO के पैसे से उत्पादन क्षमता बढ़ाने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें