एथर एनर्जी का आईपीओ 28 अप्रैल को खुल गया है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीलर बनाने वाली कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट होने जा रही है। इससे पहले ओला ने पिछले साल आईपीओ पेश किया था। जिन इनवेस्टर्स की इंडिया में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मार्केट पर दांव लगाने में दिलचस्पी है, उन्हें इस आईपीओ के एनालिसिस से काफी मदद मिल सकती है।