Get App

Ather Energy IPO को नहीं मिला खास रिस्पांस, अब लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Ather Energy IPO Subscription: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का आईपीओ बंद हो चुका है लेकिन इसे निवेशकों का खास रिस्पांस नहीं मिला। सबसे तगड़ा रिस्पांस एंप्लॉयीज का मिला जिसके दम पर यह इश्यू तीन दिनों में ओवरसब्सक्राइब हो पाया था। हालांकि हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर भी नहीं पाया। अब शेयरों के अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 01, 2025 पर 9:04 AM
Ather Energy IPO को नहीं मिला खास रिस्पांस, अब लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Ather Energy IPO Subscription: एथर एनर्जी का ₹2,981.06 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 अप्रैल तक खुला था। अब इसके शेयरों के अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है।

Ather Energy IPO Subscription: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के ₹2,981.06 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। एंप्लॉयीज के दम पर ओवरऑल यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब इसके शेयरों का 2 मई को अलॉटमेंट होगा। फिर इसके बाद 6 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो पर आ चुका है। वैसे आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन भी जीएमपी 1 ही रुपये थी और आईपीओ खुलने के पहले अपर प्राइस बैंड से 17 रुपये तक गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं।

Ather Energy IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

एथर एनर्जी का ₹2,981.06 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28-30 अप्रैल तक खुला था। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर ₹304-₹321 था लेकिन एंप्लॉयीज के लिए हर शेयर पर ₹30 का डिस्काउंट था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया। एंप्लॉयीज के दम पर ओवरऑल यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.76 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.69 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.899 गुना और एंप्लॉयीज का हिसा 5.43 गुना भरा था।

इस आईपीओ के तहत 2,626.30 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,10,51,746 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिकेंगे। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 927.2 करोड़ रुपये महाराष्ट्र में E2W फैक्ट्री लगाने, 40 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 750 करोड़ रुपये आरएंडडी, 300 करोड़ रुपये मार्केटिंग और बाकी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें