Ather Energy IPO Subscription: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी के ₹2,981.06 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। एंप्लॉयीज के दम पर ओवरऑल यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। अब इसके शेयरों का 2 मई को अलॉटमेंट होगा। फिर इसके बाद 6 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से खास संकेत नहीं मिल रहे हैं और GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) जीरो पर आ चुका है। वैसे आईपीओ जिस दिन खुला था, उस दिन भी जीएमपी 1 ही रुपये थी और आईपीओ खुलने के पहले अपर प्राइस बैंड से 17 रुपये तक गया था। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय लिस्टिंग के दिन मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स ही शेयरों की चाल तय करते हैं।