Get App

Ather Energy अपने IPO से जुटाएगी ₹4500 करोड़, 2.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर नजर

Ather Energy IPO: सितंबर 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में 550 करोड़ रुपये के निवेश के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी की घोषणा की थी। कंपनी वर्तमान में एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है और इसकी वैल्यूएशन 1.3 अरब डॉलर है। इस साल मई में एथर एनर्जी ने डेट और इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने अप्रैल में Rizta के लॉन्च के साथ फैमिली स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2024 पर 6:55 PM
Ather Energy अपने IPO से जुटाएगी ₹4500 करोड़, 2.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर नजर
एथर एनर्जी 2023 के अंत से कई राउंड की फंडिंग जुटा चुकी है।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी अपने IPO से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तैयार है। कंपनी के पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा। सोर्सेज का कहना है कि कंपनी अगले सप्ताह मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने IPO के डॉक्युमेंट्स जमा कर सकती है। यह भी पता चला है कि एथर एनर्जी लगभग 2.5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन को टारगेट कर रही है।

पिछले महीने एथर एनर्जी ने अपने मौजूदा निवेशक, नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) की अगुवाई में एक नए फंडिंग राउंड में 7.1 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस फंडिंग राउंड के बाद इसकी वैल्यूएशन 1.3 अरब डॉलर हो गई और यह यूनिकॉर्न स्टार्टअप की कैटेगरी में पहुंच गई।

हीरो मोटोकॉर्प भी है शेयरहोल्डर

एथर एनर्जी 2023 के अंत से कई राउंड की फंडिंग जुटा चुकी है। इस साल मई में इसने डेट और इक्विटी के कॉम्बिनेशन से 286 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह फंडिंग मुख्य रूप से वेंचर डेट और को-फाउंडर्स के माध्यम हासिल की गई। वेंचर डेट फर्म स्ट्राइड वेंचर्स ने डिबेंचर के जरिए एथर एनर्जी में करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें