Get App

Ather Energy vs Ola Electric: बाजार हिस्सेदारी से बिक्री तक, कौन है कितना आगे; IPO से पहले समझें पूरा हिसाब

Ather Energy IPO की दस्तक से पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में हलचल बढ़ गई है। एक तरफ Ola Electric है, जिसने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में बाजी मारी है, तो दूसरी तरफ Ather है, जो दमदार टेक्नोलॉजी और शानदार स्कूटर्स से मुकाबले में उतर रहा है। असली जंग अब स्टॉक एक्सचेंज पर होगी। जानिए कौन है किस पर भारी।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 4:27 PM
Ather Energy vs Ola Electric: बाजार हिस्सेदारी से बिक्री तक, कौन है कितना आगे; IPO से पहले समझें पूरा हिसाब
ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में सबसे बड़ी बाजार हिस्सेदारी है।

 

Ather Energy vs Ola Electric: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी (Ather Energy) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 28 अप्रैल खुल रहा है। एथर IPO के बाद भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के बाद देश की दूसरी विशुद्ध इलेक्ट्रिक व्हीकल (Pure EV) कंपनी बन जाएगी, जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी।

आइए एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक (Ather Energy vs Ola Electric) की तुलना करते हैं और जानते हैं कि किस कंपनी में कितना दम है। मार्केट शेयर, रेवेन्यू और सेल्स में कौन सी कंपनी आगे है।

एथर एनर्जी बनाम ओला इलेक्ट्रिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें