Baazar Style Retail IPO: फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल का पब्लिक इश्यू 30 अगस्त को खुल रहा है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है। कहा जा रहा है कि उन्हें इस IPO में शेयरों की बिक्री से लगभग 106 करोड़ रुपये हासिल होंगे। IPO 3 सितंबर को क्लोज होगा और शेयरों की लिस्टिंग 6 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।