Get App

Baazar Style Retail IPO: रेखा झुनझुनवाला को हासिल हो सकते हैं ₹106 करोड़

Baazar Style Retail IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 प्रतिशत हिस्सा, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। कंपनी पुरुषों, महिलाओं, लड़के, लड़कियों, बच्चों के लिए कपड़े, खिलौने और जनरल मर्चेंडाइज जैसे होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 9:11 AM
Baazar Style Retail IPO: रेखा झुनझुनवाला को हासिल हो सकते हैं ₹106 करोड़
Baazar Style Retail IPO में OFS के तहत शेयर बेचने वाले निवेशकों में रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं।

Baazar Style Retail IPO: फैशन रिटेलर बाजार स्टाइल रिटेल का पब्लिक इश्यू 30 अगस्त को खुल रहा है। इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है। कहा जा रहा है कि उन्हें इस IPO में शेयरों की बिक्री से लगभग 106 करोड़ रुपये हासिल होंगे। IPO 3 सितंबर को क्लोज होगा और शेयरों की लिस्टिंग 6 सितंबर को BSE और NSE पर होगी।

एंकर निवेशक 29 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। कंपनी 834.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 370-389 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। Baazar Style Retail IPO में 148 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 1.76 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS के तहत शेयर बेचने वाले निवेशकों में रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास कंपनी के 5,446,240 शेयर या 7.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है। IPO के जरिए रेखा झुनझुनवाला का 2,723,120 इक्विटी शेयर बेचने का प्लान है। इन शेयरों की 389 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर बिक्री के आधार पर उन्हें 105.92 करोड़ रुपये हासिल होने की उम्मीद है। IPO के अपर प्राइस बैंड पर OFS का साइज 687 करोड़ रुपये होगा।

9 राज्यों में ऑपरेशनल है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें