Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 16 सितंबर को होने वाली है। ग्रे मार्केट में आईपीओ का जलवा अब भी बरकरार है और इसके तहत लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है। दूसरी ओर, एक्सपर्ट्स भी इस आईपीओ को लेकर काफी बुलिश हैं और उनका कहना है कि निवेशकों का पैसा लिस्टिंग पर ही डबल हो सकता है।
