Get App

Bajaj Housing Finance IPO के लिए इंतजार खत्म, 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस, मार्केट में लिस्टेड बजाज फाइनेंस के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी है। यह व्यक्तियों के साथ-साथ कॉरपोरेट एंटिटीज को घर या कमर्शियल स्पेस की खरीद और रिनोवेशन के लिए फाइनेंस की पेशकश करती है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अगस्त महीने की शुरुआत में IPO को अपनी मंजूरी दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 10:04 AM
Bajaj Housing Finance IPO के लिए इंतजार खत्म, 9 सितंबर को खुलेगा इश्यू
Bajaj Housing Finance IPO: बजाज समूह की कोई कंपनी कई वर्षों बाद IPO लेकर आ रही है।

Bajaj Housing Finance IPO: NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि IPO की डेट्स सामने आ गई हैं। यह पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। यह बात कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) से सामने आई है। बजाज समूह वर्षों बाद अपनी किसी कंपनी का IPO लेकर आ रहा है।

IPO का साइज 6,560 करोड़ रुपये होगा। इसमें 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। RHP फाइलिंग के अनुसार, प्राइस बैंड की डिटेल 3 सितंबर को जारी की जाएगी। एंकर इनवेस्टर IPO में 6 सितंबर को बोली लगा सकेंगे।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने जून में दाखिल किए थे ड्राफ्ट पेपर

इस साल जून में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने 7,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। IPO के तहत 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और 3,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहने की बात कही गई थी। सेबी ने अगस्त महीने की शुरुआत में IPO को अपनी मंजूरी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें