Belrise Industries IPO: पुणे की ऑटो-कंपोनेंट मेकर बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 21 मई को खुलने वाला है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 85-90 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 166 शेयर है। कंपनी अपने IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में कंपनी की ओर से 23.89 करोड़ नए शेयर रहेंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। एंकर निवेशक 20 मई को बोली लगाएंगे। IPO 23 मई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 26 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 28 मई को होगी।
