Get App

Belrise Industries IPO: क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? आज 21 मई से बोली शुरू, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

Belrise Industries IPO: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज, 21 मई से निवेशकों के लिए खुल गया है और यह 23 मई तक खुला रहेगा। इस IPO का प्राइस बैंड ₹85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को न्यूनतम 166 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 10:53 AM
Belrise Industries IPO: क्या आपको लगाने चाहिए पैसे? आज 21 मई से बोली शुरू, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
Belrise Industries IPO: कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

Belrise Industries IPO: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज, 21 मई से निवेशकों के लिए खुल गया है और यह 23 मई तक खुला रहेगा। इस IPO का प्राइस बैंड ₹85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को न्यूनतम 166 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है जिसमें कुल 23.89 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) का कोई हिस्सा शामिल नहीं है।

निवेश पर ब्रोकरेज हाउसों की राय

ICICI Direct – सब्सक्राइब करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें