Belrise Industries IPO: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज, 21 मई से निवेशकों के लिए खुल गया है और यह 23 मई तक खुला रहेगा। इस IPO का प्राइस बैंड ₹85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को न्यूनतम 166 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
