Credit Cards

Ola Electric IPO: इस साल ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ खुल तो जाएगा, लेकिन भाविश अग्रवाल ने किया यह बड़ा खुलासा

Ola Electric IPO: पहली बार देश में किसी ईवी स्टार्टअप का आईपीओ आने जा रहा है और इसे लेकर मार्केट काफी उत्सुक है। देश के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मंजूरी भी मिल चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि इस साल इसकी लिस्टिंग हो सकती है। हालांकि अब भी इसे लेकर उन्होंने कुछ अगर-मगर लगाए हैं

अपडेटेड Jul 01, 2024 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक वीईकल्स के लिए खुद की लीथियम सेल्स बनाना शुरू नहीं किया है और अगर इसे शुरू किया जाता है तो लागत में कमी आएगी।

Ola Electric IPO: पहली बार देश में किसी ईवी स्टार्टअप का आईपीओ आने जा रहा है और इसे लेकर मार्केट काफी उत्सुक है। देश के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को मंजूरी भी मिल चुकी है। 5500 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 1750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री होगी। सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि इस साल इसकी लिस्टिंग हो सकती है। हालांकि अब भी इसे लेकर उन्होंने कुछ अगर-मगर लगाए हैं।

Ola Electric IPO को लेकर क्या है अगर-मगर

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन ने खुलासा किया कि पिछले साल दिसंबर में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया गया था और सेबी ने अब इसे मंजूरी दे दी है। हालांकि आईपीओ कब आएगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए काम किया जा रहा है जो अगले कुछ हफ्तों या महीनों में पूरा हो सकता है। आईपीओ की सटीक जानकारी इन प्रोसेस पर ही निर्भर है। हालांकि भाविश अग्रवाल इसी साल ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव हैं।


किस प्रोसेस की हो रही है बात?

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन ने जो खुलासा किया, उसके मुताबिक सॉफ्टबैंक और टेमासेक के निवेश वाली इलेक्ट्रिक वीईकल्स कंपनी निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। इस बातचीत में न सिर्फ वैल्यूएशन पर फोकस है बल्कि बिजनेस की ग्रोथ और स्केल पर भी फोकस है। वैल्यूशन को लेकर फिलहाल उन्होंने अधिक खुलासा तो नहीं किया, लेकिन यह जरूर कहा कि निवेशकों के साथ बातचीत काफी उत्साहजनक रही। वित्तीय सेहत को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दो से तीन साल में इसका ग्रॉस मार्जिन सुधर रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि अभी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक वीईकल्स के लिए खुद की लीथियम सेल्स बनाना शुरू नहीं किया है और अगर इसे शुरू किया जाता है तो लागत में कमी आएगी।

Ola Cabs पर नहीं किया कोई खुलासा

ओला इलेक्ट्रिक के साथ-साथ ओला कैब्स के भी आईपीओ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालांकि भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ पर चर्चा तो की लेकिन ओला कैब्स के आईपीओ पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अप्रैल में खुलासा किया था कि ओला कैब्स की योजना तीन महीने के भीतर आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा करने का है। यह आईपीओ करीब 50 करोड़ डॉलर का हो सकता है।

Vedanta Shares: वेदांता में निवेश का शानदार मौका, इतना तगड़ा रिटर्न मिलने की है गुंजाइश

Niva Bupa Health Insurance ला रही ₹3000 करोड़ का IPO, SEBI को जमा किया ड्राफ्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।