ब्लैकस्टोन (Blackstone) अपनी भारतीय कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) का आईपीओ लाने की तैयारी में है। यह आईपीओ करीब 30 करोड़ डॉलर (2502.68 करोड़ रुपये) का हो सकता है। इस कंपनी को खरीदे हुए ब्लैकस्टोन को अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए और अब इसे यह घरेलू मार्केट में लिस्ट कराने की तैयारियों में जुट गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। ब्लैकस्टोन ने आईजीआई को चीन की कंपनी फोजुन (Fosun) और Lorie Family से मई 2023 में 57 करोड़ डॉलर में खरीदा था। इसका अधिकतर कारोबार भारत में है। इसका दावा है कि इसके पास हीरे और अन्य रत्नों और आभूषणों की टेस्टिंग और ग्रेडिंग के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्वतंत्र लैब है।