BLS E-Services IPO : बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ को आज सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह इश्यू अब तक 42.78 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 58.62 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.37 करोड़ शेयर हैं। बता दें कि पहले दिन यह आईपीओ महज कुछ मिनटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। आंकड़ों के मुताबिक रिटेल निवेशक इसमें जमकर दांव लगा रहे हैं। इश्यू के जरिए 311 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी ने इसके लिए 129-135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।