Blue Jet Healthcare IPO : ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ कल यानी 25 अक्टूबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 840.27 करोड़ रुपये जुटाने का है। महाराष्ट्र स्थित फार्मा फर्म ने 23 अक्टूबर को 22 एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 27 अक्टूबर तक निवेश का मौका है। कंपनी ने इसके लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।