Get App

Blue Jet Healthcare IPO : 25 अक्टूबर को खुलेगा 840 करोड़ का आईपीओ, प्रति शेयर 329-346 रुपये का प्राइस बैंड तय

Blue Jet Healthcare IPO : इसमें कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं है। आईपीओ से होने वाली आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी और कंपनी को ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा। अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा, शिवेन अक्षय अरोड़ा और अर्चना और अक्षय अरोड़ा कंपनी के प्रमोटर हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 3:14 PM
Blue Jet Healthcare IPO : 25 अक्टूबर को खुलेगा 840 करोड़ का आईपीओ, प्रति शेयर 329-346 रुपये का प्राइस बैंड तय
Blue Jet Healthcare IPO : ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ कल यानी 25 अक्टूबर को खुलने वाला है।

Blue Jet Healthcare IPO : ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ कल यानी 25 अक्टूबर को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 840.27 करोड़ रुपये जुटाने का है। महाराष्ट्र स्थित फार्मा फर्म ने 23 अक्टूबर को 22 एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 27 अक्टूबर तक निवेश का मौका है। कंपनी ने इसके लिए 329-346 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।

इन एंकर निवेशकों ने किया निवेश

सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ, बंधन म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, HSBC ग्लोबल, एडलवाइस ट्रस्टीशिप और इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) उन वैश्विक और घरेलू निवेशकों में शामिल थे, जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया था। एंकर निवेशक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर होते हैं जिन्हें निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए आईपीओ खुलने से पहले शेयरों का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें