Get App

Bluestone Jewellery ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, जारी होंगे 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर

Bluestone Jewellery IPO: नए इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी। पब्लिक इश्यू के लिए नियुक्त मर्चेंट बैंकर एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2024 पर 7:33 PM
Bluestone Jewellery ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, जारी होंगे 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर
Bluestone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Bluestone Jewellery IPO: ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने 11 दिसंबर को इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। ब्लूस्टोन ज्वैलरी में एक्सेल, पीक XV पार्टनर्स और सुनील कांत मुंजाल का निवेश है। इस आईपीओ के तहत 1000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2.39 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Bluestone Jewellery IPO से जुड़ी डिटेल

एक्सेल इंडिया, सामा कैपिटल, कलारी कैपिटल पार्टनर्स, IvyCap वेंचर्स ट्रस्ट, आयरन पिलर फंड और सुनील कांत मुंजाल (और हीरो एंटरप्राइज पार्टनर वेंचर्स के अन्य पार्टनर्स) ऑफर-फॉर-सेल में सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। सामा कैपिटल II, कलारी कैपिटल पार्टनर्स II, कलारी कैपिटल पार्टनर्स ऑपर्चुनिटी फंड और IvyCap वेंचर्स ट्रस्ट - फंड 1 अपनी पूरी शेयरहोल्डिंग बेचकर ब्लूस्टोन ज्वैलरी से बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं।

देश के दूसरे सबसे बड़े डिजिटल-फर्स्ट ज्वैलरी ब्रांड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 18.47 फीसदी है, जिसमें गौरव सिंह कुशवाह (17.81 फीसदी शेयर) शामिल हैं, और शेष 81.53 फीसदी हिस्सेदारी कई पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। एक्सेल इंडिया 17.12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ निवेशकों में सबसे बड़ा शेयरधारक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें