boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बोट लाइफस्टाइल आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी जल्द ही आईपीओ के लिए कॉन्फिडेंशियल डीआरएचपी (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइल करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ अगले वित्त वर्ष 2026 में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने इससे पहले भी आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था लेकिन मार्केट की परिस्थितियों को देखते हुए अपना विचार बदल लिया था।
