Get App

Borana Weaves IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे करें चेक; GMP से 24% मुनाफे का संकेत

Borana Weaves IPO: बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को होने की संभावना है। कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 148.77 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। हाई क्वालिटी माइक्रोफिलामेंट वोवन फैब्रिक्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला था

Vikrant singhअपडेटेड May 23, 2025 पर 10:46 AM
Borana Weaves IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे करें चेक; GMP से 24% मुनाफे का संकेत
Borana Weaves IPO: कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये था।

Borana Weaves IPO: बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को होने की संभावना है। कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 148.77 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। हाई क्वालिटी माइक्रोफिलामेंट वोवन फैब्रिक्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये था।

बोरोना वीव्स ने आईपीओ के तहत 36.89 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे कुल 54.88 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) की कैटगेरी में मिली, जिनका हिस्सा 237.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपनी कैटगेरी को 200.50 गुना सब्सक्राइब किया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने हिस्से को 87.21 गुना भरा।

बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस को तीन तरीके से ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं। कंपनी रे रजिस्ट्रार KFin Technologies की वेबसाइट से, BSE की की वेबसाइट से और NSE की वेबसाइट से।

KFin Technologies की वेबसाइट से:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें