Borana Weaves IPO: बोरोना वीव्स के शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को होने की संभावना है। कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह 148.77 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। हाई क्वालिटी माइक्रोफिलामेंट वोवन फैब्रिक्स बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये था।