Get App

Campus Activewear IPO: आखिरी दिन तक 52 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, GMP से समझिए किस स्तर पर हो सकती है लिस्टिंग

Campus Activewear IPO: क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 152 गुना सब्सक्राइब हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2022 पर 12:19 AM
Campus Activewear IPO: आखिरी दिन तक 52 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, GMP से समझिए किस स्तर पर हो सकती है लिस्टिंग
Campus Activewear IPO: रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 7.7 गुना भरा है

Campus Activewear IPO: देश के पहले फुटवियर ब्रांड कैंपस एक्टिववियर का IPO तीसरे दिन तक 52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह IPO 26 अप्रैल को खुला और 28 अप्रैल को बंद हुआ। IPO का इश्यू प्राइस 278-292 रुपए है। क्वालीफाइड  इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 152 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेटर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 22 गुना बुकिंग हुई है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 7.7 गुना भरा है। जबकि कर्मचारियों के हिस्से में 2.1 गुना बुकिंग हुई है।

क्या है GMP?

ग्रे मार्केट में Campus Activewear के अनलिस्टेड शेयरों की अच्छी डिमांड रही है। बाजार के जानकारों के मुताबिक, Campus Activewear के शेयरों का GMP 105 रुपए चल रहा है। कंपनी का इश्यू प्राइस 278-292 रुपए है। इस हिसाब से इसके शेयर ग्रे मार्केट में 397 (292+105) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को इसका GMP 95 रुपए था।

कंपनी 1400 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है। इसका बिजनेस मिड प्रीमियम कैटेगरी मे है। 25 अप्रैल को कंपनी एंकर बुक से पहले ही 418.3 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। निवेशक और प्रमोटर इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें