Campus Activewear IPO: देश के पहले फुटवियर ब्रांड कैंपस एक्टिववियर का IPO तीसरे दिन तक 52 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यह IPO 26 अप्रैल को खुला और 28 अप्रैल को बंद हुआ। IPO का इश्यू प्राइस 278-292 रुपए है। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 152 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेटर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 22 गुना बुकिंग हुई है। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 7.7 गुना भरा है। जबकि कर्मचारियों के हिस्से में 2.1 गुना बुकिंग हुई है।