Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं। पेपर्स के अनुसार, IPO में 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। OFS में प्रमोटर केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एनवी की ओर से शेयर बिक्री की जाएगी। केनरा बैंक ने OFS के माध्यम से 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। जापानी समूह ओरिक्स कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी।