Get App

Canara Robeco AMC ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर

Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी के पास 49 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 91.1 प्रतिशत बढ़कर 151 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 7:40 PM
Canara Robeco AMC ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, केनरा बैंक बेचेगा 2.59 करोड़ शेयर
Canara Robeco AMC IPO में नए शेयर जारी नहीं होंगे।

Canara Robeco AMC IPO: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए हैं। पेपर्स के अनुसार, IPO में 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर-फॉर-सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। OFS में प्रमोटर केनरा बैंक और ओरिक्स कॉरपोरेशन यूरोप एनवी की ओर से शेयर बिक्री की जाएगी। केनरा बैंक ने OFS के माध्यम से 2.59 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है। जापानी समूह ओरिक्स कॉरपोरेशन के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी ओरिक्स कॉरपोरेशन एनवी 2.39 करोड़ शेयर बेचेगी।

इसलिए, IPO से हासिल होने वाली पूरी कमाई शेयर बिक्री करने वाले इन शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल को इस पब्लिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। एजेडबी एंड पार्टनर्स, कंपनी के कानूनी सलाहकार हैं।

केनरा रोबेको ने कहा, "कंपनी को उम्मीद है कि इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग से विजिबिलिटी और ब्रांड बेहतर बनेंगे और कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को लिक्विडिटी मिलेगी। लिस्टिंग से भारत में इक्विटी शेयरों के लिए पब्लिक मार्केट भी उपलब्ध होगा।"

केनरा बैंक की कितनी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें