CarDekho IPO: कारदेखो डॉट कॉम अगले साल भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों ने दी है। बता दें कि कारदेखो डॉट कॉम ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने की सुविधा देने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसके को-फाउंडर शार्क टैंक इंडिया के जज अमित जैन हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए करीब 4000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
