Get App

CarDekho IPO: पब्लिक इश्यू के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ चर्चा शुरू, अगले साल लिस्ट होने की है योजना

CarDekho भारत में पब्लिक होने वाली दूसरी ऑटो क्लासीफाइड पोर्टल होगी, जिसका इरादा आईपीओ के जरिए करीब 4000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इससे पहले कारट्रेड टेक लिमिटेड अगस्त 2021 में लिस्ट हुई है, जिसने आईपीओ के जरिए में 2998.5 करोड़ रुपये जुटाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2024 पर 6:26 PM
CarDekho IPO: पब्लिक इश्यू के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ चर्चा शुरू, अगले साल लिस्ट होने की है योजना
कारदेखो डॉट कॉम अगले साल भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है।

CarDekho IPO: कारदेखो डॉट कॉम अगले साल भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों ने दी है। बता दें कि कारदेखो डॉट कॉम ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने की सुविधा देने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसके को-फाउंडर शार्क टैंक इंडिया के जज अमित जैन हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए करीब 4000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

कारदेखो डॉट कॉम भारत में पब्लिक होने वाली दूसरी ऑटो क्लासीफाइड पोर्टल होगी। इससे पहले कारट्रेड टेक लिमिटेड अगस्त 2021 में लिस्ट हुई है, जिसने आईपीओ के जरिए में 2998.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

क्या है CarDekho की योजना?

एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “कारदेखो अपनी आईपीओ योजना के लिए कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 3000 करोड़ रुपये से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की सोच रही है। बैंकर अपॉइंटमेंट जल्द ही होने की उम्मीद है।" इस आईपीओ के तहत कंपनी की ग्रोथ प्लान के लिए फ्रेश इश्यू के जरिए फंड जुटाया जाएगा। साथ ही इसमें शुरुआती निवेशकों द्वारा सेकेंडरी शेयर सेल भी होगा, जो अपनी शेयरहोल्डिंग का कुछ हिस्सा बेचना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें