Concord Biotech IPO: बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले गुरुवार 3 अगस्त को एंकर निवेशकों से करीब 464.95 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि उसके एंकर इश्यू में 41 निवेशकों ने भाग लिया। इन सभी निवेशकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में शेयर आवंटित किए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा QIB के लिए आरक्षित रखा है। अहमदाबाद मुख्यालय वाली इस कंपनी ने एंकर निवेशकों को 741 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62,74,695 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। 741 रुपये, इसके शेयरों का ऊपरी प्राइस बैंड है।
