Get App

Concord Biotech IPO: कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही निवेशकों से जुटा लिए ₹465 करोड़, जानें डिटेल्स

Concord Biotech IPO: बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले गुरुवार 3 अगस्त को एंकर निवेशकों से करीब 464.95 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि उसके एंकर इश्यू में 41 निवेशकों ने भाग लिया। इन सभी निवेशकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में शेयर आवंटित किए गए हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 03, 2023 पर 10:53 PM
Concord Biotech IPO: कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले ही निवेशकों से जुटा लिए ₹465 करोड़, जानें डिटेल्स
कॉनकॉर्ड बायोटेक का IPO शुक्रवार 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है

Concord Biotech IPO: बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले गुरुवार 3 अगस्त को एंकर निवेशकों से करीब 464.95 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि उसके एंकर इश्यू में 41 निवेशकों ने भाग लिया। इन सभी निवेशकों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से में शेयर आवंटित किए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा QIB के लिए आरक्षित रखा है। अहमदाबाद मुख्यालय वाली इस कंपनी ने एंकर निवेशकों को 741 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62,74,695 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। 741 रुपये, इसके शेयरों का ऊपरी प्राइस बैंड है।

एंकर इश्यू में जिन निवेशकों ने भाग लिया, उनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, पोलर कैपिटल फंड्स, HSBC म्यूचुअल फंड, WF एशियन रिकोनिसेंस फंड, अमुंडी फंड्स, द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी और पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स प्रमुख निवेशक हैं।

इसके अलावा निप्पॉन लाइफ, UTI म्यूचुअल फंड, DSP म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन म्यूचुअल फंड, SBI लाइफ इंश्योरेंस, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, इनवेस्को इंडिया, बंधन म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने भी एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें