Get App

Connplex Cinemas IPO: गुजरात की कंपनी को SME IPO लिए मिली मंजूरी, 51 लाख शेयर जारी करेगी कंपनी

Connplex Cinemas IPO: गुजरात मुख्यालय वाली एंटरटेनमेंट कंपनी, कॉनप्लेक्स सिनेमाज (Connplex Cinemas) को स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के जरिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE ईमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी ने जनवरी 2025 में आईपीओ लाने के लिए DRHP दाखिल किया था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 9:50 PM
Connplex Cinemas IPO: गुजरात की कंपनी को SME IPO लिए मिली मंजूरी, 51 लाख शेयर जारी करेगी कंपनी
Connplex Cinemas IPO: कॉनप्लेक्स सिनेमॉज के शेयर NSE इमर्ज पर सूचीबद्ध किए जाएंगे

Connplex Cinemas IPO: गुजरात मुख्यालय वाली एंटरटेनमेंट कंपनी, कॉनप्लेक्स सिनेमाज (Connplex Cinemas) को स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के जरिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE ईमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी ने जनवरी 2025 में आईपीओ लाने के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) फाइल किया था। NSE Emerge ने 11 जून 2025 को इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

Connplex Cinemas का यह SME IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 51 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इस पब्लिक इश्यू में कोई भी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल नहीं है। हालांकि कंपनी ने कुल इश्यू साइज का खुलासा अभी नहीं किया है।

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल

कंपनी के DRHP के मुताबिक, इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने विस्तार योजनाओं के लिए करेगी। इसके तहत

- ₹14.79 करोड़ की राशि कॉरपोरेट ऑफिस खरीदने के लिए इस्तेमाल होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें