Connplex Cinemas IPO: गुजरात मुख्यालय वाली एंटरटेनमेंट कंपनी, कॉनप्लेक्स सिनेमाज (Connplex Cinemas) को स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) के जरिए अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE ईमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी। कंपनी ने जनवरी 2025 में आईपीओ लाने के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) फाइल किया था। NSE Emerge ने 11 जून 2025 को इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
