मुंबई स्थित क्रूज ऑपरेटर वाटरवेज लीजर टूरिज्म अपने IPO के जरिए 727 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। वाटरवेज लीजर टूरिज्म, कॉर्डेलिया क्रूज ब्रांड के तहत कारोबार चलाती है। देश में पहली बार किसी क्रूज ऑपरेटर का IPO आ रहा है। इसमें केवल नए शेयर रहेंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसलिए, IPO की पूरी कमाई कंपनी के पास जाएगी। ग्लोबल शिपिंग एंड लीजर और राजेश चंदूमल होतवानी, वाटरवेज लीजर टूरिज्म के प्रमोटर हैं, जिनके पास 99.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
