Get App

Cordelia Cruises IPO: देश में पहली बार आ रहा है क्रूज कंपनी का पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट पेपर फाइल; कितना रहेगा साइज

Waterways Leisure Tourism IPO: वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड की शुरुआत एनआरआई राजेश होतवानी ने मुंबई के हितेश वकील के साथ मिलकर की थी। IPO को संभालने वाले मर्चेंट बैंकर सेंट्रम कैपिटल, इंटेंसिव फ़िस्कल सर्विसेज़ और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 10:39 AM
Cordelia Cruises IPO: देश में पहली बार आ रहा है क्रूज कंपनी का पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट पेपर फाइल; कितना रहेगा साइज
वित्त वर्ष 2024 में, वाटरवेज लीजर टूरिज्म ने वैल्यू टर्म्स में लगभग 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का दावा किया था।

मुंबई स्थित क्रूज ऑपरेटर वाटरवेज लीजर टूरिज्म अपने IPO के जरिए 727 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। वाटरवेज लीजर टूरिज्म, कॉर्डेलिया क्रूज ब्रांड के तहत कारोबार चलाती है। देश में पहली बार किसी क्रूज ऑपरेटर का IPO आ रहा है। इसमें केवल नए शेयर रहेंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसलिए, IPO की पूरी कमाई कंपनी के पास जाएगी। ग्लोबल शिपिंग एंड लीजर और राजेश चंदूमल होतवानी, वाटरवेज लीजर टूरिज्म के प्रमोटर हैं, जिनके पास 99.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वित्त वर्ष 2024 में, वाटरवेज लीजर टूरिज्म ने वैल्यू टर्म्स में लगभग 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का दावा किया था। इसका क्रूज वेसल मुख्य रूप से मुंबई, गोवा, कोच्चि, चेन्नई, लक्षद्वीप, विशाखापत्तनम और पुडुचेरी जैसे घरेलू गंतव्यों के लिए रवाना होता है। वाटरवेज लीजर टूरिज्म लिमिटेड की शुरुआत एनआरआई राजेश होतवानी ने मुंबई के हितेश वकील के साथ मिलकर की थी। होतवानी 20 वर्षों से मॉरीशस में रह रहे हैं।

अपने फ्लीट में 2 और जहाजों को जोड़ने से वाटरवेज लीजर टूरिज्म की गेस्ट कैपेसिटी में 4,000 यात्रियों की वृद्धि होगी। इससे कुल क्षमता लगभग 6,000 हो जाएगी। इसके अलावा नए जहाजों में 1,800 से 2,200 नए स्टेटरूम और सुइट्स होंगे।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें