Crizac IPO: स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर Crizac अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 18 नवंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास फिर से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी नहीं होंगे और प्रमोटर्स द्वारा केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी।