Get App

Crizac लाएगी 1000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास फिर से दाखिल किए कागजात

Crizac IPO: OFS के हिस्से के रूप में पिंकी अग्रवाल द्वारा 841 करोड़ रुपये और मनीष अग्रवाल द्वारा 159 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने मार्च 2024 में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। हालांकि, सेबी ने जुलाई में कंपनी को आईपीओ पेपर वापस कर दिए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 8:40 PM
Crizac लाएगी 1000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास फिर से दाखिल किए कागजात
स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर Crizac अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Crizac IPO: स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर Crizac अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 18 नवंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास फिर से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी नहीं होंगे और प्रमोटर्स द्वारा केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी।

Crizac IPO के बारे में

OFS के हिस्से के रूप में पिंकी अग्रवाल द्वारा 841 करोड़ रुपये और मनीष अग्रवाल द्वारा 159 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने मार्च 2024 में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। हालांकि, सेबी ने जुलाई में कंपनी को आईपीओ पेपर वापस कर दिए थे।

Crizac हायर एजुकेशन के एजेंटों और ग्लोबल इंस्टीट्यूशन के लिए एक B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। यह यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, आयरलैंड गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हायर एजुकेशन के ग्लोबल इंस्टीट्यूशन को इंटरनेशनल स्टूडेंट रिक्रूटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें