Get App

DAM Capital के धर्मेश मेहता ने कहा-आईपीओ निवेशकों को नई ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदार बनने का मौका देता है

DAM Capital Advisors का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 23 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली पहली प्योर इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म है। यह इश्यू करीब 840 रुपये का होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 6:00 PM
DAM Capital के धर्मेश मेहता ने कहा-आईपीओ निवेशकों को नई ग्रोथ स्टोरी में हिस्सेदार बनने का मौका देता है
धर्मेश मेहता ने कहा कि इनवेस्टर्स सिर्फ अच्छी कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाना पंसद करते हैं।

डैम कैपिटल एडवाइजर्स ने आईपीओ के लिए शेयर का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 269-283 रुपये है। यह इश्यू 19 दिसंबर को खुलेगा। इसमें 23 दिसंबर तक इनवेस्ट किया जा सकता है। यह स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली पहली प्योर इनवेस्टमेंट बैंकिंग फर्म है। यह इश्यू करीब 840 रुपये का होगा। कंपनी के एमडी और सीईओ धर्मेश मेहता ने इस आईपीओ के बारे में मनीकंट्रोल को कई अहम बातें बताईं।

टैलेंट अट्रैक्ट करना सबसे बड़ा मकसद

क्या यह इस इश्यू को लॉन्च करने के लिए सही समय है? इसके जवाब में मेहता ने कहा कि मसला सही समय का नहीं है बल्कि टैलेंट अट्रैक्ट करने का है। उन्होंने कहा, "कई समय सही समय नहीं होता, इसलिए जब मार्केट में स्थितियां ठीक होती है आपको आगे आना होता है। जहां तक हमारी बात है तो हमारा मकसद टैलेंट अट्रैक्ट करना है। हमारा बिजनेस पूरी तरह टैलेंट से चलता है। और टैलेंट तब आता है जब आपके पास सही इसॉप्स पॉलिसी होती है।"

आईपी ग्रोथ स्टोरी पर दांव लगाने का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें