Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेती (Sriharsha Majety) ने वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) के मौके पर मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि इसे लेकर सभी तरह की तैयारियां चल रही हैं। यह आईपीओ इसी साल लाने की योजना है और इसका साइज करीब 100 करोड़ डॉलर का हो सकता है। श्रीहर्ष ने बताया कि बोर्ड में स्वतंत्र निदेशकों को शामिल कर लिया है और बाकी तैयारियां भी चल रही है। स्विगी की प्रतिद्वंद्वी जोमैटो (Zomato) ने स्टॉक मार्केट में 2021 में एंट्री मारी थी और तब से ही यह लिस्टिंग की तैयारियों में जुटी है। श्रीहर्ष ने कहा कि जोमैटो की लिस्टिंग से स्विगी को काफी कुछ समझने में मदद मिली है।