Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 22 जनवरी को खुलने जा रहा है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। एंकर निवेशक 21 जनवरी को बोली लगा सकेंगे और इश्यू की क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। Denta Water IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।
