Get App

Denta Water IPO: 22 जनवरी को खुलेगा ₹220 करोड़ का इश्यू, ​रहेंगे 75 लाख नए शेयर

Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों या सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के प्रमोटर सौभाग्यम्मा, सुजीत टीआर, सी मृत्युंजय स्वामी और हेमा एचएम हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 2:56 PM
Denta Water IPO: 22 जनवरी को खुलेगा ₹220 करोड़ का इश्यू, ​रहेंगे 75 लाख नए शेयर
Denta Water के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।

Denta Water IPO: डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 22 जनवरी को खुलने जा रहा है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। एंकर निवेशक 21 जनवरी को बोली लगा सकेंगे और इश्यू की क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। Denta Water IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।

2016 में इनकॉरपोरेट हुई डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड, वॉटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग और कमीशनिंग से जुड़ी है। यह रिसाइकिल किए गए पानी के जरिए ग्राउंडवॉटर रिचार्ज प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी को वॉटर इंजीनियरिंग और ईपीसी सर्विसेज का अनुभव है। कंपनी के प्रमोटर सौभाग्यम्मा, सुजीत टीआर, सी मृत्युंजय स्वामी और हेमा एचएम हैं।

Denta Water IPO का रिजर्व हिस्सा

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Smc Capitals Limited है। वहीं रजिस्ट्रार Integrated Registry Management Services Private Limited है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें