Divgi Torqtransfer IPO : वर्ष 2023 में मेनबोर्ड पर पहला IPO ला रही ऑटोमोटिव कम्पोनेंट कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड ने अपने शेयर सेल के लिए 560-590 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह आईपीओ लगभग दो महीने के अंतराल के बाद आ रहा है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 1 मार्च को खुलेगा और 3 मार्च को बंद हो जाएगा। एंकर इनवेस्टर्स 28 फरवरी को बिड कर सकेंगे। इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर कंपनी लगभग 412.12 करोड़ रुपये जुटाएगी और इसकी वैल्यू 1,624.39 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि इश्यू का अलॉटमेंट 9 मार्च को होगा और शेयर 13 मार्च को क्रेडिट हो जाएंगे। यह स्टॉक एक्सचेंजेज में 14 मार्च को लिस्ट हो जाएगा।