Get App

Divgi Torqtransfer IPO: आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹185.45 करोड़, जानें डिटेल

ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टार्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi Torqtransfer Systems) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से पहले मंगलवार 28 फरवरी को एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी का आईपीओ बुधवार 1 मार्च को खुलेगा और ऑफर 3 मार्च को बंद होगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2023 पर 8:53 PM
Divgi Torqtransfer IPO: आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹185.45 करोड़, जानें डिटेल
Divgi Torqtransfer Systems अपने आईपीओ से करीब 412 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है

ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टार्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi Torqtransfer Systems) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से पहले मंगलवार 28 फरवरी को एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी का आईपीओ बुधवार 1 मार्च को खुलेगा और ऑफर 3 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। Divgi ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, ".. मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से, हमने एंकर निवेशकों को 590 रुपये प्रति शेयर के एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर 31.43 लाख शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया है।"

जिन एंकर निवेशकों शेयर आवंटित हुए हैं, उनमें ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, क्वांट म्यूचुअल फंड, इडलवाइस ट्रस्टीशिप, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैथ्यूज एशिया फंड, ऑरिगिन मास्टर फंड और बंगाल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट कंपनी शामिल है।

दिवगी ने कहा, 'पांच म्यूचुअल फंड्स ने कुल 8 स्कीमों के जरिए कंपनी में एंकर बुक के जरिए 143.99 करोड़ रुपये का निवेश किया है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें