ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी दिवगी टार्कट्रांसफर सिस्टम्स (Divgi Torqtransfer Systems) ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से पहले मंगलवार 28 फरवरी को एंकर निवेशकों से 185.45 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी का आईपीओ बुधवार 1 मार्च को खुलेगा और ऑफर 3 मार्च को बंद होगा। कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों को 31.43 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। Divgi ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, ".. मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से, हमने एंकर निवेशकों को 590 रुपये प्रति शेयर के एंकर निवेशक आवंटन मूल्य पर 31.43 लाख शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दिया है।"