ECO Mobility IPO Subscription 3rd Day: कंपनियों को किराए पर कार मुहैया कराने वाली इको मोबिलिटी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में ओवरऑल यह 64 गुना से अधिक भर गया। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का इश्यू होने के बावजूद ₹601.20 करोड़ के आईपीओ को इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली। हालांकि ग्रे मार्केट में इसकी हालत पतली हो रही है। इश्यू खुलने के एक दिन पहले यह 194 रुपये यानी 58.08 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर था जो अब घटकर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 125 रुपये यानी 37.43 फीसदी प्रीमियम पर रह गया है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
