Get App

Electronics Mart IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इस IPO में पैसा लगाना चाहिए

इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को Electronics Mart के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 6:47 AM
Electronics Mart IPO: आज खुल रहा है इश्यू, जानिए क्या इस IPO में पैसा लगाना चाहिए
ELECTRONICS MART का इश्यू प्राइस 56-59 रुपए है

Electronics Mart IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का इश्यू आज यानी 4 अक्टूबर को खुल रहा है। कंपनी की इश्यू 7 अक्टूबर को बंद होगा। Electronics Mart 500 करोड़ रुपए का इश्यू जारी कर रही है। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को होगा। और इसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर को हो सकती है।

इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को Electronics Mart के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। Electronics Mart का इश्यू प्राइस 56-59 रुपए है। जबकि ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस से 32-33 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से यह इश्यू प्राइस से 55% प्रीमियम के साथ 92 (59+33) रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

क्या करें निवेशक?

ब्रोकरेज फर्म इस इश्यू को लेकर बुलिश हैं। कंपनी के वाजिब वैल्यूएशन, ग्रोथ की संभावनाओं और मार्केट में इसकी पकड़ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें