Eleganz Interiors IPO: इंटीरियर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी एलिगेंज़ इंटीरियर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने आज 14 दिसंबर को बताया कि उसने NSE Emerge के पास अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्वीटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।