Get App

Eleganz Interiors लाएगी IPO, NSE Emerge के पास दाखिल किए कागजात

Eleganz Interiors IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ के तहत 60.05 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इमर्ज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 9:47 PM
Eleganz Interiors लाएगी IPO, NSE Emerge के पास दाखिल किए कागजात
Eleganz Interiors IPO: इंटीरियर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी एलिगेंज़ इंटीरियर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Eleganz Interiors IPO: इंटीरियर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी एलिगेंज़ इंटीरियर्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने आज 14 दिसंबर को बताया कि उसने NSE Emerge के पास अपना ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्वीटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Eleganz Interiors IPO से जुड़ी डिटेल

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार आईपीओ के तहत 60.05 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जिनमें से प्रत्येक की फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इमर्ज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज IPO के लिए रजिस्ट्रार है।

Eleganz Interiors कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें