Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस के आईपीओ का आज अलॉटमेंट आउट होने वाला है। इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को आज पैसे कटने के मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कैसे आप घर बैठे ही आसानी से एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस का IPO 24 जून को खुल कर 26 जून को बंद हुआ था। कंपनी के शेयर 1 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।
